Breaking News

काशीपुर में खेल महोत्सव आरंभ, शहीदों की स्मृति में पूर्व सेनानी एकता समिति करा रही आयोजन, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (30मार्च 2023)

काशीपुर। पूर्व सेनानी एकता समिति द्वारा शहीदों की स्मृति में आज से यहां खेल महोत्सव का आरंभ हो गया। खेल महोत्सव का शुभारंभ ब्लूमिंग स्कूल के एम डी जितेन्द्र देवलाल ने किया।

बता दें कि पूर्व सेनानी एकता समिति इससे पहले शहीदों की स्मृति में भागवत कथा का भी आयोजन कर चुकी है। आज से शुरू इस खेल महोत्सव में बालीबाल और रस्साकशी की प्रतियोगिताएं होंगी। आज बालीबाल का पहला मैच शिवालिक और टांडा उज्जैन की टीमों के बीच हो रहा है। दूसरा मैच बांसियोवाले मंदिर कालोनी और आनंद बिहार के बीच होगा। पूर्व सेनानी एकता समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि इस खेल महोत्सव में बालीबाल की छह और रस्साकशी की बारह टीमें भाग ले रही हैं।

खेल महोत्सव के दौरान प्रमुख उपस्थित लोगों में कै. गबर सिंह रावत, बीएसएफ के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह नेगी,कै सुरेंद्र सिंह रावत, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह शाह, रणवीर सिंह रावत, महिपाल सिंह नेगी,कै मानसिंह रावत जगदीश सिंह बौड़ाई,रमेश रावत आदि शामिल थे।

मैच में रेफरी एस एन चंद्र सिंह तथा कमेंटेटर भरत सिंह बिष्ट हैं।

 

Check Also

कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, मंदिर समिति ने किया भव्य स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 जून, 2023) बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *