Breaking News

काशीपुर:आर्य समाज के 149 वें स्थापना दिवस पर वैदिक यज्ञ, भजन संध्या का हुआ आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (23 मार्च 2023)

काशीपुर।  आर्य समाज के 149 वें स्थापना दिवस पर मोहल्ला लाहोरियन स्थित श्री आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ, भजन, उपदेश, संध्या आदि के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ।

समाज के मंत्री एडवोकेट मयंक कुमार गुप्ता ने बताया कि आर्य समाज स्थापना दिवस दिनांक 22 मार्च 2023 को चैत्र प्रतिपदा शुक्ल नवसंवत्सर 2080 पर श्री आर्य समाज मंदिर के दयानंद सरस्वती भवन के पंडित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया स्मृति हाल में आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से हुआ, यज्ञ के मुख्य यजमान आर्य समाज के मंत्री एडवोकेट मयंक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुराग सारस्वत एवं संजय अग्रवाल पुत्र सत्य प्रकाश अग्रवाल सपत्नीक रहे जबकि यज्ञ को अपनी ओजस्वी वाणी से स्वामी वेदानंद सरस्वती एवं स्वामी देव मुनि द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर भजन, उपदेश, संध्या, आदि का कार्यक्रम भी हुआ, जिसकी शुरुआत श्रीमती निर्मला गुप्ता द्वारा सुंदर भजन से की गई उन्होंने अपने भजन के साथ-साथ महर्षि दयानंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला ।  श्रीमती कमलेश शर्मा  एवं आर्य समाज सुभाष नगर के प्रधान टेकचंद ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बाजपुर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक वेद शर्मा जी ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

शशि गुप्ता ने संध्या के विषय में प्रकाश डालते हुए सभी को इसके महत्व से अवगत कराया । आर्य समाज के कर्मठ सदस्य प्रेम प्रकाश गुप्ता ने आर्य समाज की रीति नीति से सभी को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक कर्मठता दिखाने की सभी से अपील की जिससे समाज और आदिक मजबूत हो सके।

इस अवसर पर उपस्थित महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने सभी को आर्य समाज स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आर्य समाज एक ऐसा समाज है जिसने विश्व में समाज सुधार के सैकड़ों कार्य किए हैं, स्वामी दयानंद जी आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

समारोह के समापन पर  आर्य समाज के प्रधान  सत्य प्रकाश अग्रवाल और महिला आर्य समाज की प्रधान श्रीमती शशिप्रभा सिंघल ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाए देते हुए बड़ी संख्या उपस्थित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ सदस्य विजय शर्मा  द्वार संध्या वंदन के साथ किया गया । अंत में स्वाल्पहार हुआ। कार्यक्रम का संचालन मयंक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया , महापौर उषा चौधरी, प्रधान सत्य प्रकाश अग्रवाल, महिला प्रधान शशि प्रभा सिंघल , महिला मंत्री कुमकुम राजपूत, सुशील गुडिया, राजीव घई, संजय चतुर्वेदी, अनुपम शर्मा, चक्रेश जैन, हरीश कुमार सिंह, संजय शर्मा, राकेश गुप्ता, महेंद्र लोहिया, विजय शर्मा, प्रेम प्रकाश गुप्ता, विनोद मेहरोत्रा, संदीप सहगल, मनोज कौशिक , गौरव गुप्ता, विकल्प गुड़िया सूर्यप्रतप सिंह, संजय गुप्ता, अनुराग सारस्वत , दीपक गुप्ता, संजय कचौरियां, अनिल शर्मा, वेद प्रकाश यादव , कल्पना गुड़िया, मीनू सहगल , सरला आर्य, अवध अग्रवाल , मधूप गुप्ता, अनिल शर्मा अध्यक्ष गौड़ सभा, सुरेश चंद्र तिवारी,ममता आर्य,भावना सारस्वत, संगीता गुप्ता, शिल्पी अग्रवाल, गायत्री गुप्ता, रजनी अग्रवाल,किरण गुप्ता, सुषमा गुप्ता, हरिप्रकाश आर्य, तनु श्री सरस्वती,वंदना गुप्ता,मनीष शर्मा,कविता, प्रीति अग्रवाल, आर्यकन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रिंकू, मुकेश शर्मा,अंजलि, श्रेया,पंकज अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, बीना शर्मा, राजीव अग्रवाल,विनोद कुमार ,योगेश आर्य,आशीष गर्ग, स्वाति गर्ग, कुसुम लता,तरुण लोहनी, रीता कचौरियां, प्रमोद अग्रवाल, गौरिका अग्रवाल,शेष कुमार सितारा,अलंकृत गुड़िया, प्रत्युष गुड़िया,दिनेश कुमार , हरी सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

झूला पुल पर हुई मारपीट मामले एस एस बी जवान पर मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024) धारचूला: धारचूला में भारत नेपाल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-