Breaking News

उत्तराखंड: जोशीमठ की तलहटी में अलकनंदा किनारे बनाई जानी है दीवार लेकिन भू-कटाव की डीपीआर नहीं है तैयार

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी, 2023)

जोशीमठ की तलहटी में अलकनंदा भू-कटाव यानि टो-इरोजन कर रही है। इसके लिए यहां नदी के किनारे डेढ़ किलोमीटर लंबी कंक्रीट की दीवार बनाई जानी है। लेकिन अभी तक इसकी डीपीआर तैयार नहीं हो पाई है। अगस्त माह में शासन के अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम ने जोशीमठ का दौरा किया था।

सितंबर माह में इस टीम ने जो रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, उसमें नदी किनारें रिटेनिंग वॉल बनाने जाने का उल्लेख किया गया था। इसके बाद शासन ने सिंचाई विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक डीपीआर तैयार नहीं हो पाई है।

इसमें नदी के किनारे डेढ़ किमी लंबी क्रंकीट की दीवार बनाई जानी है। एक दीवार अलकनंदा नदी पर 900 मीटर लंबी और जबकि दूसरी दीवार धौलीगंगा में 600 मीटर लंबी बनाई जानी है। यह दीवार आठ मीटर ऊंची होगी। हालांकि फाइनल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई डीपीआर बनने के बाद ही सामने आएगी। माना जा रहा है कि इस दीवार के बनने से जोशीमठ के नीचले हिस्सें में हो रहे भू-कटाव को काफी हद तक रोका जा सकेगा।

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-