@शब्द दूत ब्यूरो (4 सितंबर 2021)
जसपुर । मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान महापंचायत में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में गाड़ियों से कल सुबह छह रवाना होंगे।
आप नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों के विरूद्ध काले कृषि कानून लागू करके उनके साथ अन्याय किया है। पिछले नौ महीने से आंदोलनरत किसानों के साथ आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से खड़ी है। अजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र को कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा अन्यथा देश का किसान भाजपा को सत्ता से उतार कर ही दम लेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र के इन काले कानूनों का आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से कल सुबह जसपुर स्थित गुरुद्वारा के पास इकट्ठा होने की अपील करते हुए मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में पहुंचने की अपील की है।