Breaking News

जागेश्वर धाम प्रकरण :आरोपी भाजपा सांसद व उनके साथियों के विरूद्ध मंदिर कमेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , पुजारियों को भिखारी कहा

@शब्द दूत ब्यूरो (1 अगस्त 2021)

अल्मोड़ा । डीएम के आदेश पर जागेश्वर धाम में मंदिर परिसर में अभद्रता के आरोपी भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के विरूद्ध मंदिर के प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजस्व पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और आपदा आपदा प्रबन्धन एक्ट की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

जागेश्वर मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट ने राजस्व निरीक्षक क्षेत्र कोटुली तहसील भनौली को दी तहरीर में कहा है कि सासंद धर्मेंद्र कश्यप व उनके दो साथियों मोहन राजपूत एवं सुनील अग्रवाल तथा उत्तर प्रदेश के चार पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर में दर्शन व पूजा हेतु आये थे। पूजा की व्यवस्था पंडित गिरीश भट्ट द्वारा की गई। कोविड प्रोटोकॉल के चलते दर्शनों की व्यवस्था सुबह साढ़े छह से सायं छह बजे तक ही है। व पूजा का समय प्रातः सात से सायं साढ़े चार बजे तक नियत है। उसके उपरांत मंदिर परिसर में केवल स्थानीय पुजारी सायं की आरती की तैयारी के लिए उपस्थित रहते हैं।

तहरीर के मुताबिक सासंद धर्मेंद्र कश्यप व उनके साथियों के द्वारा पूजा व दर्शन के लिए सायं साढ़े तीन बजे मंदिर परिसर में प्रवेश किया और नियम विरुद्ध शाम छह बजे के उपरांत भी मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से उपस्थित रहे। जब मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं हेतु बंद कर दिया गया तब मंदिर के अंदर पहले से उपस्थित श्रद्धालुओं से ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा दर्शन की अवधि के संबंध में अवगत कराया गया तथा सभी को परिसर से बाहर जाने का निवेदन किया गया। लेकिन बार बार कहने के बावजूद सासंद अपने साथियों के साथ मंदिर से बाहर आने को तैयार नहीं हुए तब स्वयं मंदिर प्रबंधक भगवान चंद भट्ट द्वारा सासंद के साथ आये मोहन राजपूत को अवधि समाप्त होने का हवाला देकर बाहर जाने का अनुरोध किया गया किंतु इतने में मोहन राजपूत द्वारा बहस की गई और साथ में खड़े सासंद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा गाली गलौज व अपशब्दों का प्रयोग किया गया। मामले की वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

मंदिर प्रबंधक द्वारा सासंद व उनके साथियों से मंदिर परिसर में शांति बनाए रखने तथा कार्यालय में शांति से बैठकर बात करने का निवेदन किया गया परतुं सासंद द्वारा लगातार गाली गलौज व अपशब्द का प्रयोग किया जाता रहा। इस दौरान उन्होंने पुजारियों तथा स्थानीय जनता के लिए भी अपशब्द प्रयोग किये और उन्हें भिखारी बताते हुये कहा कि इन लोगों वह हर माह पैसा देते हैं।

तहरीर में कहा गया है कि इस घटना से स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में आक्रोश है साथ ही सासंद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा दर्शन व पूजा हेतु लागू एस ओ पी का उल्लंघन किया गया है। 

 

Check Also

उत्तरकाशी में तीनों विधानसभाओं में सुबह से ही मतदाताओं में अपने मतदान करने की लग रही भीड़

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) उत्तरकाशी: उत्तरकाशी लोकसभा चुनाव के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-