@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (12 सितंबर, 2021)
भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे। गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनने के नाम में सभी सियासी दावेदारों को चौंकाते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है।
खबरों के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं। आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे। मुख्यमंत्री पद की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला और आरसी फालदू का नाम चर्चा में था।