Breaking News

राष्‍ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड के साहित्यकार डॉ उनियाल की काव्य कृति “मेरू उत्तराखंड महान” का विमोचन 21 फरवरी को

मुंबई। देश के जाने-माने साहित्यकार डॉ राजेश्वर उनियाल की उत्तराखण्डी क्षेत्रीय लोकभाषा में प्रकाशित काव्य-संग्रह “मेरु उत्तराखंड महान” का विमोचन आगामी 21 फरवरी रविवार को होगा।

डॉ उनियाल ने शब्द दूत को बताया कि आवाज साहित्यिक संस्था, ऋषिकेश एवं हिंदी साहित्य भारती, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर किया जायेगा।  पुस्तक का विमोचन प्रो. राधाबल्लभ डोभाल  अध्यक्ष, उत्तराखंड विचार मंच, मुंबई के द्वारा किया जा रहा है। विमोचन समारोह की  अध्यक्षता डा. नंदकिशोर ढौंडियाल अरुण , पूर्व विभागाध्यक्ष- हिंदी एवं अध्यक्ष, साहित्यांचल कोटद्वार करेंगे । डा. प्रभा पंत , विभागाध्यक्ष – हिंदी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी, समारोह की विशेष अतिथि होंगी तथा  भीष्म कुकरेती , गढ़वाली साहित्यकार, मुंबई पुस्तक की प्रस्तावना पर अपना विशेष वक्तव्य देंगे ।

डॉ उनियाल ने बताया कि पुस्तक का शीर्ष गीत जय जय उत्तराखंड महान, को अपने कोकिला कंठ से गाकर तथा अपने फेसबुक पेज पर सजाने वाली उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक-गायिका श्रीमती ज्योति उप्रेती सती  मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का श्रीगणेश करेंगी तथा डॉ सुनील दत्त थपलियाल, आवाज के संयोजक ई. समारोह का संचालन करेंगे । डॉ उनियाल ने सभी साहित्यप्रेमियों से इस ई. समारोह में streem yard link, आवाज साहित्यिक संस्था, ऋषिकेश या हिंदी साहित्य भारती, उत्तराखंड के पेज पर भाग लेकर मुझे आशीर्वाद देने की कृपा करें । यह पुस्तक रावत डिजिटल, इंदिरापुरम- गाजियाबाद से प्रकाशित हुई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कोचिंग सेंटर कोटा से एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-