@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 अगस्त 2021)
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास कार्यालय से तीन कुत्तों को भी सुरक्षित भारत वापस लाया गया है। माया रुबी और बॉबी ये तीनों कुत्ते जब विमान से हिंडन में वायुसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बड़े खुश नजर आ रहे थे। ये तीनों खोजी कुत्ते काबुल स्थित भारतीय दूतावास में तैनात थे। तीनों कुत्ते आईटीबीपी के छावला कैंप में रखे गए हैं। उन्होंने कई बार वहां पर सुरक्षा अधिकारियों की सहायता भी की थी।
Three sniffer dogs Maya, Ruby & Bobby were deployed for security at Indian Embassy in Afghanistan's Kabul, along with 150 Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel. The 3 dogs, along with a contingent of 99 commandos of ITBP, landed at the Hindon IAF base in Ghaziabad yesterday pic.twitter.com/YPAaO3Ejrh
— ANI (@ANI) August 18, 2021
तीनों कुत्तों ने काबुल में भारतीय दूतावास के पास कई बार विस्फोटकों को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है। इन तीनों कुत्तों को हरियाणा के पंचकुला में स्थित डॉग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया है। आईटीबीपी के अनुसार तीनों कुत्ते जब भारतीय जमीन पर पहुंचे तो काफी खुश नजर आ रहे थे।