Breaking News

देहरादून :उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन के चुनाव संपन्न, काशीपुर के भाजपा नेता राम मेहरोत्रा समेत कई निदेशक निर्वाचित

@शब्द दूत ब्यूरो (27 जुलाई 2021)।

उत्तराखंड सहकारिता विभाग की प्रमुख सहकारी संस्था उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन (पीसीयू) की प्रबंध समिति के चुनाव आज यहाँ संपन्न हुये। समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कल होगा। आज निर्वाचन अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र की देखरेख में संपन्न हुआ।

आज जो लोग निर्वाचित हुए उनमें ऊधमसिंह नगर से राम कृष्ण मेहरोत्रा गोपाल सिंह बोरा, श्रीमती ममता मेहरोत्रा, उत्तरकाशी से श्रीमती शांति देवी, टिहरी चमोली एवं रूद्रप्रयाग से सुभाष चंद्र रमोला, देहरादून से श्रीमती सुप्रिया चौहान, नैनीताल से राजेंद्र सिंह, कर्णवीर सिंह पिथौरागढ़ चंपावत से मनोज सामंत, पौड़ी गढ़वाल से सार्थक त्रिपाठी, हरिद्वार से सुरेंद्र सिंह प्रदीप चौधरी शामिल हैं।

इनके अलावा राज्य स्तरीय शीर्ष सहकारी संस्था से राजेंद्र सिंह थापा व राज्य सरकार द्वारा शैलेन्द्र सिंह बिष्ट (कोटद्वार) को नामित /निर्वाचित घोषित किया गया है। सदस्यों के चुनाव आईसीएम राजपुर रोड देहरादून में संपन्न हुए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पीसीयू के प्रबंध निदेशक एम पी त्रिपाठी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

आपको बता दें कि भारत सरकार की शीर्ष संस्था नेशनल कोआपरेटिव यूनियन आफ इंडिया के अधीन देश के सभी प्रदेशों में प्रादेशिक कॉपरेटिव यूनियन सहकारिता के शिक्षा प्रशिक्षण एवं प्रचार प्रसार आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन करती है। 

Check Also

मंगलसूत्र और केंचुआ का ध्यान योग@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this केंचुआ हो या चौकीदार यदि अपना काम मुस्तैदी से न करे …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-