Breaking News

ऊधमसिंहनगर पुलिस के लिए गौरवशाली उपलब्धि:सीओ अनुषा बडोला अमेरिका में ट्रेनिंग प्रोग्राम में लेंगी भाग, सीएम धामी ने किया सम्मानित,पूरे भारत से चुनी गई मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारी

@शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च 2023)

ऊधमसिंहनगर। जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर ( CO CITY ) श्रीमती अनुषा बडोला का चयन International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency ट्रेनिंग कार्यक्रम हेतु अमेरिकी दूतावास ( US embassy) द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में भारत से 7 महिला पुलिस अधिकारियों का  चयन हुआं है। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम पूर्ण रूप से अमेरिका सरकार द्वारा आयोजित है।

महिला पुलिस अधिकारी अमेरिका  जाकर इस ट्रेनिंग  में भागीदारी करेंगे ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने भी सी ओ अनुषा बडोला की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारी उधम सिंह नगर पुलिस के लिए गर्व का विषय है । ऐसी प्रतिष्ठित ट्रेनिंग में उत्तराखंड की महिला पुलिस अधिकारी श्रीमती अनुषा बडोला का चयनित होना यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है एवं महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य कानून प्रवर्तन में महिलाओं के लिए नेतृत्व की चुनौतियों पर चर्चा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और वर्तमान और उभरते आपराधिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए रणनीति विकसित करने के लिए प्रतिभागी वरिष्ठ अमेरिकी महिला कानून प्रवर्तन समकक्षों के साथ जुड़ेंगे। कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन में महिला अधिकारियों के समूह को विकसित करना है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-