Breaking News

दुखद :कार की डिक्की में बंद कर भाजपा नेता को जिंदा जलाया, पुलिस जांच में जुटी

@शब्द दूत ब्यूरो (11 अगस्त 2021)

तेलंगाना के मेडक जिले में एक भाजपा नेता का जला हुआ शव कार से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कुछ अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता को उनकी कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जला दिया। 

पुलिस ने इंजन नंबर की मदद से यह पता लगाया कि कार मेडक कस्बे के एक सिनेमा हॉल के मालिक डी श्रीनिवास की है। टीओआई के मुताबिक, श्रीनिवास के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार दोपहर दो बजे होंडा सिटी में घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कहा कि सोमवार शाम 5 बजे से श्रीनिवास का फोन स्विच ऑफ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जिस जगह पर श्रीनिवास का जला हुआ शव मिला है वह मेडक शहर से लगभग 40 किमी दूर है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने वह एक विवाहित महिला के साथ रिश्ते में था और संदेह है उसके परिवार के सदस्य हत्या में शामिल हो सकते हैं। डीएसपी ने कहा कि हमलावरों ने श्रीनिवास की हत्या कर दी और फिर कार डिक्की में शव डालकर आग लगा दी।

नेता के परिजनों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को मंगलापर्थी के निवासियों ने जंगल के पास एक खुले इलाके में जली हुई कार देखी और डिक्की में एक शव के जले हुए अवशेषों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। तूप्रान डीएसपी एम किरण कुमार पुलिस की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार कीं जांच की। पुलिस ने इंजन नंबर की मदद से यह पता लगाया कि कार मेडक कस्बे के एक सिनेमा हॉल के मालिक डी श्रीनिवास की है।टीओआई के मुताबिक, श्रीनिवास के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार दोपहर दो बजे होंडा सिटी में घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कहा कि सोमवार शाम 5 बजे से श्रीनिवास का फोन स्विच ऑफ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जिस जगह पर श्रीनिवास का जला हुआ शव मिला है वह मेडक शहर से लगभग 40 किमी दूर है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने वह एक विवाहित महिला के साथ रिश्ते में था और संदेह है उसके परिवार के सदस्य हत्या में शामिल हो सकते हैं। डीएसपी ने कहा कि हमलावरों ने श्रीनिवास की हत्या कर दी और फिर कार डिक्की में शव डालकर आग लगा दी।

 

Check Also

उम्मीद थी कि स्मृति ईरानी अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी, लेकिन वो बचती हैं : कांग्रेस

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-