Breaking News

ब्रेकिंग :राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा, प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (6 अगस्त 2021)

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें इस संबंध में सुझाव दिये थे।

पीएम मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के उन प्रथम पंक्ति के खिलाड़ियों में से एक है जिनकी वजह से भारत को पूरी दुनिया में सम्मान और यश मिला। ऐसे में यह सही है  कि हमारे देश के सर्वोच्च खेल सम्मान का नाम उन्हीं के नाम पर रखा जाए।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

उन्होंने कहा कि देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। 

 

Check Also

कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कोचिंग सेंटर कोटा से एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-