Breaking News

बिग ब्रेकिंग: सरकारी ठेकेदार को डरा धमकाकर बीस लाख की मांग करने वाला पत्रकार रंगे हाथ गिरफ्तार, आरोपी के पास से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद, देखिए वीडियो में कौन है वो पत्रकार?

अखवार की चंद प्रतियां छापकर करता था ब्लैकमेल

@मनोज शुक्ला

रायपुर(03 जून 2023) । पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेल कर लाखों रुपए उगाहने वाले पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मोवा रायपुर निवासी अमित जायसवाल श्रृंग कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। अमित छत्तीसगढ़ सरकार के शासकीय निर्माण कार्यों की ठेकेदारी करता है। उसकी लगभग एक वर्ष पूर्व  मनोज पाण्डेय नामक व्यक्ति ,जिसने स्वयं को बुलंद छत्तीसगढ़ का पत्रकार होना बताया था, से हुई थी। इसी दौरान लगभग 3 माह पूर्व मनोज पाण्डेय ने प्रार्थी को शासकीय कार्याे मे गड़बड़ी का हवाला देकर प्रार्थी से पैसे की मांग करने लगा।

पुलिस को दी तहरीर में अमित ने कहा कि उसके बाद से मनोज पाण्डेय द्वारा अपने मोबाईल नंबर 8319489535 से प्रार्थी को लगातार फोन तथा व्हॉट्सएप कॉल कर विभिन्न कार्याे मे फंसा दूंगा व अपने पेपर में छपवा दूंगा, तुम्हे बदनाम कर दूंगा, तुम्हारा काम बन्द करवा दूंगा, जांच बैठा दूंगा, कोर्ट मे जांच बैठाकर बर्बाद कर दूंगा, मुझसे सभी अधिकारी व अन्य ठेकेदार डरते है कहकर लगातार धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इस प्रकार मनोज पाण्डेय प्रार्थी को ब्लैकमेल कर कुल 2,00,000/- रूपये वसूल कर लिया था तथा 20 लाख रूपये की मांग कर रहा था। मनोज पाण्डेय विभिन्न कन्सट्रक्शन साइट में जाकर वीडियो बनाता है तथा ठेकेदारों को भयभीत कर अवैध पैसा वसूली करता है।

पुलिस ने बताया कि मनोज पाण्डेय बुलंद छत्तीसगढ की कुछ प्रतियां छाप कर डरा धमकाकर कर ब्लैक मेलिंग करता है। जिस पर आरोपी मनोज पाण्डेय के विरूद्ध थाना पण्डरी में  धारा 384 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी मनोज पाण्डेय द्वारा पैसों की मांग करने पर अमित जायसवाल उसके बताये स्थान पर पैसे देने गया था। जहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने  आरोपी को दिये गये कुल 5,00,000/- रूपये को बरामद किया गया। इससे पहले भी प्रार्थी द्वारा आरोपी को 2,00,000/- रूपये दिया था जिसमें से 1,50,000/- रूपये इस प्रकार आरोपी मनोज पाण्डेय मनोज पाण्डेय उर्फ बृजभूषण पाण्डेय पिता सभाजीत पाण्डेय उम्र 51 साल निवासी साई मंदिर रोड महादेव घाट रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 6,50,000/- रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शब्द दूत को सहयोग राशि आप नीचे दिए गए QR code के माध्यम से भेज सकते हैं।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अभी अभी: उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, विधायक राजेंद्र भंडारी भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 मार्च 2024) देहरादून। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-