Breaking News

आज की बड़ी खबर :भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर 19 का विश्व कप जीता

@शब्द दूत ब्यूरो(29 जनवरी 2023)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

ये एतिहासिक जीत अभी कुछ देर पहले मिली है। आज शुरू हुये मैच में टॉस जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में 68 रन पर ही ढेर कर दिया था।
बाद में 69 रन का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने 14 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन गोंगड़ी तृषा (24) ने बनाए।

भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ियों ने शुरूआती दौर से ही दबदबा बनाए रखा।  पावरप्ले में इंग्लैंड को 22 रन पर ही तीन झटके दिए। अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट शफाली वर्मा, सोनम यादव और मन्नत कश्यप को मिला।

बाद में अपनी पारी में 69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद गोंगड़ी तृषा और सौम्या तिवारी ने मैच आसानी से जीता दिया।

भारतीय महिला टीम की कप्तान शफाली वर्मा 28 जनवरी को 19 साल की हुईं। ऋषा घोष और वह सीनियर टीम के लिए भी खेलती हैं।

Check Also

एमएस धोनी के आगे केएल राहुल को ‘घर’ में भी चैन नहीं, CSK के ‘3 फैक्टर’ बिगाड़ेंगे खेल!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) चलो भाई. चेन्नई सुपर किंग्स …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-