Breaking News

काशीपुर में कांग्रेस का मौन व्रत उपवास, शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद से दुर्व्यवहार के विरोध में जताया आक्रोश

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी 2026)

काशीपुर। प्रयागराज के माघ मेले में जगद्गुरु शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज एवं उनके शिष्यों के साथ कथित दुर्व्यवहार और अपमान के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ अहिंसात्मक तरीके से विरोध दर्ज कराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में स्थानीय मोटेश्वर महादेव चैती मंदिर परिसर मैदान में एकत्र होकर काली पट्टियां बांधते हुए मौन व्रत उपवास रखा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।

उपवास कार्यक्रम के पश्चात पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, इंदर सिंह एडवोकेट, जितेंद्र सरस्वती, मंसूर मंसूरी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके नेता लगातार धर्माचार्यों और साधु-संतों का अपमान कर रहे हैं, जिससे उनकी मानसिकता उजागर होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि साधु-संतों के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा आज उन्हीं के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि साधु-संतों के आशीर्वाद से सत्ता तक पहुंचने वाली भाजपा आज उनका अनादर कर रही है। उन्होंने कहा कि सनातन के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार आज साधु-संतों पर लाठियां बरसाने का काम कर रही है और उसकी कथित सनातन प्रेम की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। कांग्रेस पार्टी साधु-संतों के सम्मान के साथ खड़ी है और उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

मौन व्रत उपवास कार्यक्रम में सुभाष पाल, रियासत अली, सुशील भटनागर, डॉ. करण सिंह पाल, गौरव रस्तोगी, जगदीश पनेरु, एडवोकेट सौरभ शर्मा, डॉ. शुभ्रा शर्मा, पं. रामदेव शर्मा, मो. अकरम, दीपक पाल, हनीफ अंसारी, सरिम सैफी, सुजाता शर्मा, रंजना गुप्ता, रोशनी बेगम, जगदीश सिंह, संजीव शर्मा, महेंद्र बेदी, इदरीस अंसारी, अनीस अंसारी, परम सिद्धू, एडवोकेट अनिल शर्मा, मीणा आर्य, एडवोकेट संदीप चतुर्वेदी, एडवोकेट सुरेंद्र वाटला, राकेश यादव, फिरोज हुसैन, पार्षद सादिक हुसैन, शाह आलम, पंकज शर्मा, डॉ. रमेश कश्यप, एडवोकेट राजेश शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अनीस अंसारी, दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

Check Also

उत्तराखंड :भाजपा के भीतर मचा सियासी भूचाल, विपक्ष मौन—देहरादून से दिल्ली तक हलचल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(24 जनवरी 2026) उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-