Breaking News

काशीपुर:वार्ड नंबर 16 में नालियों से अतिक्रमण हटाने और सफाई को लेकर नगर निगम का सख्त अभियान, पार्षद ने कर डाली ये मांग, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी 2026)

काशीपुर।  नगर निगम की टीम ने वार्ड नंबर 16 में नालियों से अतिक्रमण हटाने और व्यापक सफाई अभियान चलाया। यह कार्रवाई बरसात से पहले जलभराव की समस्या से निपटने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर नालियों में डाले जा रहे कूड़े, अवैध स्लैब और अतिक्रमण को हटवाया।

अधिकारियों ने विशेष रूप से बाजपुर अड्डा क्षेत्र में बसों के जरिए शहर का कूड़ा लाकर नालियों और सड़क किनारे डाले जाने पर नाराजगी जताई। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चाहे बस काशीपुर, जसपुर या बाजपुर से आ रही हो, किसी भी स्थिति में कूड़ा यहां नहीं डाला जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित बसों, उनके संचालकों, चेयरमैन या कमेटी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कोई बस कूड़ा डालते हुए पकड़ी गई तो वही कूड़ा बस के अंदर वापस भरवाया जाएगा।

नगर निगम की टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित स्थान बस स्टैंड नहीं है और यहां किसी भी प्रकार की बस खड़ी नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि पूरे शहर को गंदा करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान व्यापारियों से भी अपील की गई कि वे बरसात से पूर्व अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे नालियों पर लोहे के जाल अवश्य लगाएं, ताकि सफाई कार्य सुचारु रूप से किया जा सके और जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। निगम की ओर से कहा गया कि जलभराव मुक्त काशीपुर बनाने की कोशिश लगातार जारी रहेगी।

सफाई निरीक्षक डॉ. मनोज बिष्ट ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब नौ महीनों से लोगों को लगातार समझाया जा रहा है कि वे नालियों पर लोहे के जाल लगाएं, जिससे नगर निगम द्वारा समय पर सफाई की जा सके और पानी भरने की समस्या न हो। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग अपने घरों के चेंबर और शौचालय के पाइप खुले होने के कारण जाल लगाने से बचते हैं, लेकिन निगम हर समस्या के समाधान के लिए मौके पर मौजूद है।

नाला सफाई अभियान में वार्ड नंबर 16 के पार्षद मनोज जग्गा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वे इस अभियान के लिए महापौर दीपक बाली का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने बरसात से पहले ही नालियों और नालों की तलीझाड़ सफाई पर ध्यान दिया। हालांकि, उन्होंने वार्ड 16 में विकास सिनेमा के सामने स्थित नाले की समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि एक स्थान पर करीब 30 फीट तक नाला बना ही नहीं है, जिससे आगे जाकर नाला बंद हो जाता है और पानी की निकासी नहीं हो पाती।

पार्षद मनोज जग्गा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में महापौर को पत्र भी लिखा है और मांग की है कि पहले नाले का निर्माण कराया जाए, ताकि सफाई अभियान का पूरा लाभ मिल सके और पानी की निकासी सही ढंग से रेलवे वाले नाले तक हो सके। उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक और व्यापारी सहयोग कर रहे हैं, लेकिन स्थायी समाधान के लिए नाले का निर्माण बेहद जरूरी है।

नगर निगम ने भरोसा दिलाया कि सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण, कूड़ा फैलाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर और जलभराव मुक्त बनाया जा सके।

Check Also

पीएम स्वनिधि योजना के तहत काशीपुर के 76 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम मोदी ने किये ऋण व क्रेडिट कार्ड वितरित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी 2026) काशीपुर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-