Breaking News

बेटे की साजिश सामने आने पर भावुक हुए कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, देखिए भावुक करने वाला वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2026)

किच्छा । बेटे से जुड़े मामले में सच्चाई सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ भावुक हो गए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने रोते हुए स्वीकार किया कि उनके बेटे सौरव राज बेहड़ ने अपने दोस्त इंद्र के साथ मिलकर स्वयं ही एक षड्यंत्र रचा। विधायक ने कहा कि रात से मिल रही जानकारियों और सुबह पुख्ता तथ्यों के बाद उनकी आंखें खुलीं।

तिलकराज बेहड़ ने बताया कि इंद्र के परिवार के लोग पूरे परिवार के साथ उनसे मिलने भी आए थे। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस बारे में उन्हें या परिवार के अन्य सदस्यों को बताया जाता तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने इसे अपने और अपने परिवार के लिए बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस घटना से समाज में उनकी छवि को गहरा आघात पहुंचा है।

कांग्रेस विधायक ने अपने बेटे के कृत्य के लिए समाज, अपनी पार्टी, शुभचिंतकों और सभी राजनीतिक दलों के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। साथ ही पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनके परिवारों से भी उन्होंने क्षमा याचना की।

तिलकराज बेहड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बेटे का किया गया कर्म माफी के योग्य नहीं है और वह उससे अपने सभी संबंध समाप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बेटे ने घरेलू कारणों और पत्नी से मतभेदों के चलते यह कदम उठाया, जबकि ऐसे मामलों का समाधान परिवार में बातचीत से निकाला जा सकता था।

विधायक ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की मेहनत और जांच से सच्चाई सामने आई। उन्होंने दो टूक कहा कि बेटे ने जो गुनाह किया है, उसके लिए उसे कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और इस मामले में उनका कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

तहरीर के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना परिवार के सदस्य की ओर से दी गई थी, लेकिन अब जब सच्चाई सामने आ गई है तो वह नहीं चाहते कि किसी निर्दोष व्यक्ति को इसमें घसीटा जाए या अनावश्यक कार्रवाई हो।
अंत में तिलकराज बेहड़ ने कहा कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं और अब इस विषय पर ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन जनता और सभी सहयोगियों से एक बार फिर क्षमा मांगते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :अब सब-इंस्पेक्टर्स नहीं होंगे पुलिस थानों के इंचार्ज — सिर्फ इंस्पेक्टर्स को ही प्रभारी के रूप में तैनात किया जाएगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय  ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-