@शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2026)
काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (KDF) की आर्चरी टीम ने मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर का गौरव बढ़ाया है। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19, 20 व 21 जनवरी को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित हुई, जिसमें उत्तराखंड के सभी जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में केडीएफ आर्चरी टीम के खिलाड़ियों ने अंडर-14 श्रेणी के टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया, जबकि 30 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में अंश हरबोला ने कांस्य और 20 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रुद्र प्रताप ने रजत पदक अपने नाम किया। टीम इवेंट में अंश हरबोला, रुद्र प्रताप, सात्विक शर्मा और देव मियां ने संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन किया।
सभी खिलाड़ियों ने यह सफलता कोच हेमचंद्र हरबोला के कुशल प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में प्राप्त की। पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में 21 जनवरी को केडीएफ पार्क, काशीपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां अध्यक्ष राजीव घई ने खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केडीएफ खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। केडीएफ परिवार ने सभी खिलाड़ियों और कोच को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal