सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घर को सील कर हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।
@शब्द दूत ब्यूरो (20 जनवरी 2026)
सहारनपुर। सरसावा कस्बे की कौशिक विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव उनके घर के भीतर मिले। मृतकों की पहचान अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), माता विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) के रूप में हुई है। सभी के शव अपने-अपने बिस्तरों पर पड़े मिले।
पुलिस के अनुसार अशोक की कनपटी पर जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के माथे पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। मौके से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या के बाद आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घर को सील कर हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।
आशीष तिवारी, एसएसपी सहारनपुर ने बताया कि “मामले की गहन जांच की जा रही है। फॉरेंसिक साक्ष्यों और अन्य तथ्यों के आधार पर सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के परिचितों व पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal