Breaking News

दुखद :भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हॉस्टल में दो युवा एथलीट छात्राएं फंदे से लटकी मृत अवस्था में मिली, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे हॉस्टल के अन्य छात्रों ने देखा कि ये दोनों लड़कियाँ सुबह की प्रशिक्षण सत्र में नहीं आईं। कई बार दरवाज़े पर दस्तक देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला,

@शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2026)

केरल।  कोल्लम जिले में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के एक हॉस्टल में दो नाबालिग खेल प्रशिक्षुओं के संदिग्ध हालात में मृत पाए जाने का मामला सामने आया है। दोनों लड़कियों को उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे हॉस्टल के अन्य छात्रों ने देखा कि ये दोनों लड़कियाँ सुबह की प्रशिक्षण सत्र में नहीं आईं। कई बार दरवाज़े पर दस्तक देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो हॉस्टल प्रबंधन ने दरवाज़ा तोड़कर अंदर देखा, जहाँ दोनों फंदे से लटकी मिलीं।

मृतक लड़कियों की पहचान सैंड्रा (17), जो कोझिकोड जिले की रहने वाली थी और एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही थी, तथा वैष्णवी (15), जो तिरुवनंतपुरम जिले की कबड्डी खिलाड़ी और कक्षा 10 की छात्रा थी, के रूप में हुई है। सैंड्रा हॉस्टल में अपने कमरे में ही थी, जबकि वैष्णवी ने बुधवार की रात सैंड्रा के कमरे में बिताई थी।

पुलिस ने बताया है कि मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, और अभी यह जांच का विषय है कि क्या यह आत्महत्या थी या अन्य कोई वजह थी। दोनों छात्राओं के बटुए और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है तथा शव रिश्तेदारों को सौंपे जाएंगे।

कोल्लम पुलिस ने Section 194 (अप्राकृतिक मृत्यु) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और हॉस्टल अधिकारियों तथा अन्य प्रशिक्षुओं से भी पूछताछ की जा रही है। SAI प्रशासन भी जांच में सहयोग कर रहा है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस कारणों की पड़ताल में जुटी है, ताकि स्पष्ट किया जा सके कि घटना के पीछे क्या कारण थे।

यह दुखद घटना खेल प्रशिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं के कल्याण पर चिंताएँ बढ़ाती है, और स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच को प्राथमिकता दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-