@शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2026)
आगरा/कानपुर। आयकर विभाग ने बुधवार को उत्तर भारत में एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए भोले बाबा डेयरी ग्रुप सहित खाद्य उत्पादकों से जुड़े कई कारोबारी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। विभाग ने आगरा से लेकर दिल्ली, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, भरतपुर और अन्य शहरों में कुल 35 स्थानों पर एक साथ जांच शुरू की। यह कार्रवाई आयकर विभाग के कानपुर जोन के प्रधान निदेशक के निर्देश पर 150 से अधिक अधिकारियों द्वारा अंजाम दी गई।
आयकर विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की नकदी, सोने और चांदी के आभूषण, बेनामी संपत्तियाँ और विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही जांच टीम को मिलावटी घी बनाने संबंधी दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जो संभावित वित्तीय अनियमितताओं की ओर इशारा करते हैं। जुटाए गए सबूतों को आईटी अधिकारियों द्वारा आगे की जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आगरा के साथ-साथ धौलपुर (राजस्थान) स्थित भी भोले बाबा डेयरी पर आयकर टीमों ने छापा मारा, जिससे डेयरी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। विभाग ने डेयरी परिसर में दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की भी गहन जांच की है।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई उन संकेतों के बीच में आई है, जब खाद्य कारोबारियों के वित्तीय लेन-देन और मिलावटी उत्पादों को लेकर निगरानी और सख्ती बढ़ी है। जांच जारी है और विभाग ने संभावित कर चोरी, बेनामी संपत्ति एवं अनियमित लेन-देन के मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal