Breaking News

रामनगर :18 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

@शब्द दूत ब्यूरो (15 जनवरी 2026)

रामनगर। शहर में गुरुवार सुबह एक युवक की अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर की गई निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद जहां स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मोहल्ला गूलरघट्टी के समीप भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

शव की पहचान समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष) निवासी आदर्श नगर कॉलोनी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह समीर का शव लहूलुहान अवस्था में मिलने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-