Breaking News

काशीपुर में कांग्रेस नेताओं के व्यवहार ने खड़े किए सवाल, वरिष्ठ नेताओं को कहाँ किया नजरअंदाज? देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (14 जनवरी 2026)

काशीपुर।  ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के बाद उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के बीच उस समय अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली, जब पार्टी के आंतरिक अनुशासन और आपसी समन्वय पर सवाल खड़े होते नजर आए।

शोक व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आगमन पर वहां मौजूद अधिकांश कांग्रेस नेता सम्मान स्वरूप खड़े हो गए। हालांकि, काशीपुर कांग्रेस के स्थानीय नेता अनुपम शर्मा न केवल अपनी सीट पर बैठे रहे, बल्कि इस दौरान मोबाइल फोन पर बात करते भी नजर आए। उनका यह व्यवहार मौके की गंभीरता और शोक वातावरण के विपरीत प्रतीत हुआ।

इस घटनाक्रम ने मौके पर मौजूद लोगों और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को जन्म दे दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में स्थानीय नेता का यह रवैया कहीं न कहीं कांग्रेस के स्थानीय संगठन में चल रही अंदरूनी खींचतान और असंतोष की ओर इशारा करता दिखाई दे रहा है।

किसान की आत्महत्या जैसे संवेदनशील मामले पर जहां एकजुटता और संवेदना का संदेश जाना चाहिए था, वहीं कांग्रेस नेताओं के इस व्यवहार ने यह संकेत दे दिया कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। स्थानीय स्तर पर सामने आया यह दृश्य आने वाले समय में कांग्रेस की संगठनात्मक एकजुटता को लेकर नए सवाल खड़े कर सकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-