Breaking News

काशीपुर :“मोबाइल छोड़ मंदिर पहुँचे बच्चे तो समझो संस्कार जीत गए” — काशीपुर में हर मंगलवार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प

@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2026)

काशीपुर। नववर्ष 2026 की शुरुआत काशीपुर में सनातन एकता और पारिवारिक संस्कारों के संकल्प के साथ हुई। उर्वशी दत्त बाली ने हिंदू वाहिनी संगठन के साथ मिलकर “घर-घर संस्कार और मन-मन आस्था” की नई पहल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि वर्ष 2026 में प्रत्येक मंगलवार को सनातनी परिवार अपने बच्चों के साथ अपने निकटवर्ती मंदिर में एकत्र होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

इस प्रेरणादायक संकल्प की शुरुआत मंगलवार 6 जनवरी को शनि मंदिर परिसर, निकट नागनाथ मंदिर में हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए अपने नाम संकल्प सूची में दर्ज कराए। कार्यक्रम के दौरान “अगला मंगलवार हमारा है” की भावना के साथ श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि सनातन धर्म में असंख्य देवी-देवता हैं, प्रतिदिन सभी तक पहुँचना संभव नहीं, लेकिन मंगलवार वह पावन अवसर है जब परिवार सप्ताह में केवल 20 मिनट प्रभु श्री हनुमान जी के चरणों में बच्चों के साथ समर्पित कर सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को डांटकर नहीं, बल्कि अपने साथ लेकर मंदिर लाया जाता है। यदि कोई बच्चा मोबाइल छोड़कर मंदिर चला जाए, तो समझिए संस्कार जीत गए।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संस्कार बोले नहीं जाते, दिखाए जाते हैं। संस्कार माँ से मिलते हैं और पिता से मजबूत होते हैं। जब बच्चा पिता का हाथ पकड़कर मंदिर जाता है, तो धर्म मजबूरी नहीं, जीवन का गर्व बन जाता है। आज जब बच्चे मोबाइल और टीवी में सुपरहीरो ढूंढ रहे हैं, तब उन्हें हनुमान जी की कथाएँ सुनाकर असली नायक से परिचित कराना समय की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में हिंदू वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय महासचिव आनंद तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष रुचिन शर्मा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने भी संकल्प लिया कि यह श्रृंखला निरंतर और अटूट बनी रहेगी। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों, युवाओं एवं बच्चों से इस अभियान में सहभागी बनने और सनातन धर्म की ज्योति को और अधिक उज्ज्वल करने की अपील की।
श्रद्धालुओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर इस पहल को नई ऊर्जा प्रदान की। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह कोई दिखावा या कठिन नियम नहीं, बल्कि भक्ति, एकता और संस्कारों की एक छोटी लेकिन अत्यंत प्रभावशाली शुरुआत है—मंगलवार के केवल 20 मिनट, बच्चों के भविष्य और संस्कारों के नाम।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-