Breaking News

नव वर्ष से पहले काशीपुर में पुलिस सख्त, ड्रंक एंड ड्राइव पर जीरो टॉलरेंस, एस पी ने जवानों को दिए स्पष्ट निर्देश, वाहनों की सघन चैकिंग शुरू, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (30 दिसंबर 2025)

काशीपुर। नव वर्ष के मद्देनज़र काशीपुर सहित पूरे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की गई, जिसमें ड्रंक एंड ड्राइव, हुड़दंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ब्रीफिंग के दौरान एस पी स्वप्न किशोर सिंह  ने स्पष्ट कहा कि यूनिफॉर्म की गरिमा सर्वोपरि है और किसी भी परिस्थिति में पुलिसकर्मी उसकी मर्यादा से समझौता नहीं करेंगे। यहाँ टांडा चौराहे पर जवानों को निर्देश देते एस पी ने कहा कि पुलिस बल एक मजबूत जंजीर है और इसकी मजबूती हर जवान की जिम्मेदारी पर निर्भर करती है। कोई भी कमजोर कड़ी नहीं बनेगा, तभी उत्तराखंड पुलिस का गौरव और सम्मान बना रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनिवार्य रूप से चालानी कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर वाहन को सड़क से हटवाकर थाने में खड़ा कराया जाएगा और चालक को सुरक्षित उसके घर भिजवाया जाएगा, ताकि उसकी और अन्य लोगों की जान सुरक्षित रह सके। वाहन तभी रिलीज किया जाएगा जब चालक पूरी तरह होश में हो या उसके परिजन उसे लेने आएं।

यह भी निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में ईगो को बीच में न लाया जाए। पुलिस का उद्देश्य दंड देना नहीं बल्कि लोगों की जान बचाना और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाना है। आम जनता के साथ शालीन व्यवहार और भाषिक मर्यादा बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

ब्रीफिंग में यह भी बताया गया कि नव वर्ष के अवसर पर होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट्स सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर कानून के दायरे में ही आयोजन होंगे। पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में वाहन न चलाए या नशीली सामग्री का अवैध परिवहन न करे।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नव वर्ष का उत्सव जिम्मेदारी के साथ मनाएं, नशे में वाहन न चलाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें, ताकि नया साल सभी के लिए खुशियों और कुशलता के साथ शुरू हो सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-