Breaking News

काशीपुर नगर निगम परिसर में अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ, महापौर दीपक बाली ने किया उद्घाटन, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 दिसंबर 2025)

काशीपुर। नगर निगम परिसर में शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर दीपक बाली सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर “अटल बिहारी वाजपेई अमर रहें”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम में भाजपा नेता व पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा को समर्पित किया। चाहे प्रधानमंत्री के रूप में हों या पार्टी के कार्यकर्ता व अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन और कार्यकर्ताओं को अटल जी के जीवन, विचारों और कार्यों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है।

भाजपा जिला महामंत्री अमित सिंह  ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती को ‘अटल स्मृति वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 24 दिसंबर को दीप प्रज्वलन, 25 दिसंबर को जयंती समारोह तथा आगामी दिनों में प्रत्येक विधानसभा में सम्मेलन और नगर निगम स्तर पर सुशासन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

वक्ताओं ने कहा कि अटल जी के विचार—सत्य, साहस और राष्ट्रहित में अडिग रहने की प्रेरणा—आज भी कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल जी के पदचिन्हों पर चलकर पार्टी और देश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में भाजपा के  प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक जिला उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, पार्षद पुष्कर बिष्ट, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, ब्रजेश पाल, पार्षद एवं सासंद प्रतिनिधि विजय बााबी, पार्षद दीपा पाठक, सीमा सागर, सुरेश सैनी, अनिल कुमार, अनीता काःांबो, प्रिंस बााा, मुुके पाहवा, रााजेंद्र सैनी, राजीव अरोरा बच्चू, शेष कुमार सितारा, प्रकाश नेगी, स्वयं सहायता समूह की गायत्री देवी, ममता पोखरियाल, मधु, सरििता, संजय भाटिया, शंकर सिंह, राजीव खरबंदा, धीरज वर्मा, चौधरी समरपाल सिंह, राजकुमार यादव, पवित्र शर्मा, अमित सक्सैना समेत कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-