@शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2025)
देहरादून। प्रशासन ने अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए आज एक और अवैध संरचना को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम की टीम ने कैलाश हॉस्पिटल के सामने स्थित गली में बीच सड़क पर बनी अवैध मजार को जेसीबी की मदद से हटाया और मलबा मौके से उठवाकर भिजवा दिया।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि कार्रवाई से पूर्व नियमानुसार उक्त संरचना पर नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद वैधानिक प्रक्रिया के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम हरि गिरी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण के दौरान संरचना के नीचे किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं पाए गए।
गौरतलब है कि उक्त अवैध मजार को लेकर पूर्व में हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए थे और इसे मार्ग बाधक बताया गया था। इससे पहले यहां लगाए गए टीन शेड को भी प्रशासन द्वारा हटाया जा चुका था।
प्रशासनिक अधिकारियों ने दोहराया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी अवैध संरचनाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal