@शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2025)
काशीपुर। शहर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौक के भव्य सौंदर्यकरण को लेकर आज महापौर दीपक बाली ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही फरवरी माह से सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक काशीपुर की आन, बान और शान है, इसलिए इसे इस तरह सजाया जाएगा कि लोग देखते रह जाएं।
दिन में लगभग 11 बजे महापौर दीपक बाली महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। उनके साथ पेयजल परियोजना प्रबंधक एवं अधिशासी अभियंता प्राधिकरण नरेंद्र नवानी तथा पेयजल निगम के आर्किटेक्ट हेम जोशी भी मौजूद रहे। महापौर ने अधिकारियों को पूरे चौराहे का निरीक्षण कराया और बताया कि कहां-कहां किस प्रकार का सौंदर्यकरण किया जाना है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि महापौर की अपेक्षा से भी बेहतर सौंदर्यकरण कर कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा।
महापौर दीपक बाली ने स्पष्ट किया कि सौंदर्यकरण का कार्य सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नगर निगम सहयोगी की भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने यह भी साफ किया कि सौंदर्यकरण के नाम पर चौड़ीकरण के लिए किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। क्षेत्र में पौधारोपण, फैंसी लाइटिंग के साथ-साथ गुरुद्वारा होने के चलते आरओबी के नीचे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीमित पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में महापौर ने बताया कि शहर में क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है और विद्युत विभाग द्वारा 1000 नए पोल खरीदने की व्यवस्था की गई है। वहीं नगर में बार-बार सड़कों की खुदाई को लेकर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई भी विभाग नगर निगम को विश्वास में लिए बिना सड़कों को तोड़ता है, तो उसके विरुद्ध जरूरत पड़ने पर मुकदमा तक दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़कें तोड़कर छोड़ देना जनता के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है, इसलिए जो भी विभाग सड़क खोदेगा, उसे तय समयसीमा में सड़क ठीक कराना अनिवार्य होगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal