Breaking News

काशीपुर :एसएसपी मणिकांत मिश्रा का सख़्त एक्शन, कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का वायरल वीडियो मामले में त्वरित एफआईआर, आरोपी युवक हिरासत में

@शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2025)

काशीपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो के मामले में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने त्वरित और सख़्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है।

यह वीडियो 24 दिसंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर सामने आया था, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा कश्मीर निवासी युवक बिलाल, जो लंबे समय से उत्तराखंड में रह रहे हैं, के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार किया गया था। पुलिस जांच में यह घटना 22 दिसंबर 2025 की पाई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। वीडियो की संभावित साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस द्वारा संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटवाने की त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे किसी भी प्रकार की भ्रामक या तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो।

25 दिसंबर 2025 को पीड़ित युवक बिलाल कोतवाली काशीपुर में उपस्थित हुए और घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 517/25 अंतर्गत धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352, 304, 62, 292 एवं 126(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। मामले में निष्पक्ष एवं गहन विवेचना की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट कहा है कि जनपद में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद पुलिस शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और भड़काऊ या असत्य सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-