@शब्द दूत ब्यूरो (24 दिसंबर 2025)
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिरचालनिक कारणों से कई सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक कुल 6 गाड़ियां निरस्त रहेंगी। इनमें कासगंज, लालकुआं, काशीपुर और रामनगर रूट की प्रमुख सवारी ट्रेनें शामिल हैं।
निरस्त की गई गाड़ियां इस प्रकार हैंः
55311 कासगंज–लालकुआं सवारी गाड़ी
55309 लालकुआं–काशीपुर सवारी गाड़ी
55305 काशीपुर–रामनगर सवारी गाड़ी
55306 रामनगर–काशीपुर सवारी गाड़ी
55310 काशीपुर–लालकुआं सवारी गाड़ी
15062 लालकुआं–कासगंज एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal