Breaking News

क्रिसमस डे से नववर्ष तक काशीपुर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, 2 जनवरी तक बदले रहेंगे रूट

@शब्द दूत ब्यूरो (24 दिसंबर 2025)

काशीपुर। क्रिसमस डे और नववर्ष के अवसर पर शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए काशीपुर पुलिस ने 24, 25 और 31 दिसंबर के लिए विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 2 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बदला भी जा सकता है।

यातायात के सुचारु संचालन के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इंटरसेप्टर, ड्रोन और हॉक मोबाइल के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एल्कोमीटर से जांच कर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्जन प्लान के अनुसार देहरादून-हरिद्वार से आने वाले वाहन बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा से आने वाले वाहन केवीआर हाईवे से बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होकर नैनीताल जाएंगे।

पैगा अलीगंज रोड से आने वाले वाहन सर्विस लाइन से हाईवे पर जाकर बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।

दढ़ियाल रोड से आने वाले वाहन भी सर्विस लाइन होते हुए हाईवे से बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी होकर नैनीताल जाएंगे।रामपुर टांडा से आने वाले वाहन परमानंदपुर सर्विस लाइन से हाईवे पर जाकर बाजपुर, बरहैनी, नया गांव, कालाढूंगी के रास्ते नैनीताल जाएंगे।रामनगर जाने वाले वाहन बाजपुर, बरहैनी, नया गांव से बेलपड़ाव होते हुए छोई के रास्ते रामनगर पहुंचेंगे।

यातायात निरीक्षक नीरज कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें, यातायात पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-