@शब्द दूत ब्यूरो (23 दिसंबर 2025)
काशीपुर। काशीपुर में अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं के साथ-साथ अब युवतियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। केडीएफ (काशीपुर डेवलपमेंट फाउंडेशन) से जुड़े प्रशिक्षकों द्वारा अग्निवीर ही नहीं, बल्कि सेना, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स सहित सभी फिजिकल आधारित भर्तियों के लिए युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण केडीएफ की ओर से साईं पब्लिक स्कूल में संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण दे रहे पूर्व सैनिक शिवचरण सिंह रावत ने बताया कि वे एक्स-सर्विसमैन हैं और बच्चों को फिजिकल टेस्ट, अनुशासन और मानसिक मजबूती के साथ तैयार किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न कॉलेजों—राधे हरि डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक संस्थान और इंटर कॉलेजों में जाकर करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को अग्निवीर समेत गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बीते पांच-छह महीनों में कोचिंग से दो युवक अग्निवीर में चयनित हो चुके हैं। एक जवान गढ़वाल राइफल में प्रशिक्षण ले रहा है, जबकि दूसरा हाल ही में रानीखेत से अग्निवीर भर्ती में चयनित हुआ है।
महिला उम्मीदवारों को लेकर प्रशिक्षक ने कहा कि पहले की तुलना में अब लड़कियां बड़ी संख्या में आगे आ रही हैं, खासकर एनसीसी से जुड़ी छात्राएं। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों में बदलाव और महिला सशक्तिकरण के चलते अब लड़कियों के लिए सेना में बेहतर और सुरक्षित भविष्य की संभावनाएं हैं।
अग्निवीर योजना को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर प्रशिक्षक ने साफ कहा कि यह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने बताया कि चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को बीएसएफ, राज्य पुलिस, अन्य बलों और ग्रुप-सी नौकरियों में आरक्षण व अवसर मिल रहे हैं, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित है।
कार्यक्रम में चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ चुकीं अभ्यर्थी दीक्षा और ऋतु ने भी अपने अनुभव साझा किए। दोनों ने बताया कि उनका परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से है और देश सेवा का जज्बा उन्हें विरासत में मिला है। उन्होंने कहा कि कठिन प्रशिक्षण और चुनौतियों के बावजूद वे पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अग्निवीर बनने की तैयारी कर रही हैं।
काशीपुर में अग्निवीर कोचिंग के जरिए युवाओं और युवतियों में देश सेवा की भावना को नया बल मिल रहा है, जो आने वाले समय में बेहतर परिणाम देगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal