@शब्द दूत ब्यूरो (22 दिसंबर 2025)
काशीपुर। नगर की दिशा और दशा बदलने की ओर तेजी से बढ़ते कदमों के तहत महापौर दीपक बाली ने एनसीएपी (राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम) के अंतर्गत 3 करोड़ 61 लाख 42 हजार रुपये की लागत से बनने वाली चार सड़कों के इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लंबाई 5220 मीटर है।
महापौर ने वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत मानपुर रोड टी-प्वाइंट से रामनगर रोड तक दोनों ओर, अनीता नर्सिंग होम से ब्लॉक कार्यालय की उत्तरी दीवार तक, खड़कपुर देवीपुरा रोड पर साईं स्कूल से शुगर मिल मार्ग तक तथा पुराने टूरिस्ट होटल से गुरुद्वारे के गेट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने महापौर दीपक बाली का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वायदों पर महापौर न सिर्फ खरे उतर रहे हैं, बल्कि घोषणाओं से आगे बढ़कर विकास कार्य करा रहे हैं। जनता खुद यह कहती नजर आई कि “मेरा काशीपुर बदल रहा है।”
इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनता से किए गए एक-एक वायदे को पूरा किया जाएगा और विकास कार्य इसी गति से आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए जनसहभागिता की अपील करते हुए कहा कि बिना जनता की सहभागिता के कोई भी शहर आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की साफ-सफाई में जनता की भागीदारी सबसे बड़ी वजह है।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता जसवीर सिंह सैनी, चौधरी समरपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मानवेंद्र मानस, पार्षद रवि प्रजापति, अनीता कांबोज, मयंक मेहता, शाह आलम, विजय बॉबी, तवस्सुम, सीमा सागर, अभिषेक वर्धन, अंजना आर्य, शक्ति केंद्र संयोजक कमल प्रजापति, अमर सिंह रावत, सचिन ठाकुर, मिर्जा नदीम बेग, गौरव शर्मा, सोनू चौहान, अजय कुमार, बूथ अध्यक्ष मुकेश कुमार, विक्रम राणा, संतन सिंह, हर्षित मासीवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal