यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के दौरान आम का एक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी बात को लेकर दो पत्रकार उसके पास पहुंचे और खबर प्रकाशित कर उसकी इज्जत व जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
@शब्द दूत ब्यूरो (22 दिसंबर 2025)
बेहट (सहारनपुर) । क्षेत्र में दो पत्रकारों पर एक लकड़ी ठेकेदार से अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ठेकेदार ने कोतवाली बेहट पुलिस को तहरीर सौंपते हुए दोनों पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
पीड़ित ठेकेदार अजीम प्रधान पुत्र नसीम, निवासी ग्राम संसारपुर ने बताया कि वह लकड़ी ठेकेदारी का कार्य करता है। यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के दौरान आम का एक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी बात को लेकर दो पत्रकार उसके पास पहुंचे और खबर प्रकाशित कर उसकी इज्जत व जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। आरोप है कि दोनों पत्रकारों ने डराकर उससे आठ हजार रुपये वसूल लिए।
पीड़ित का कहना है कि आरोपित पत्रकारों में से एक मेरठ से प्रकाशित एक बड़े अखबार का संवाददाता बताया जा रहा है, जबकि दूसरा उसका साथी है। धमकी और दबाव में आकर उसने रुपये दे दिए, लेकिन बाद में साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित ठेकेदार ने बेहट पुलिस से मांग की है कि डराकर अवैध वसूली करने वाले इन पत्रकारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है या फिर प्रभावशाली अखबार के दबाव में प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal