@शब्द दूत ब्यूरो (21 दिसंबर 2025)
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए बेखौफ चोरों ने शनिवार देर रात कुसुमखेड़ा चौराहे पर स्थित राधिका ज्वेलर्स में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान में सेंध लगाकर करीब सवा करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। रविवार सुबह जब दुकान स्वामी नवनीत शर्मा दुकान खोलने पहुंचे तो भीतर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोकेस खाली थे और दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही मुखानी थानाध्यक्ष सुशील जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने दुकान और आसपास के क्षेत्र से कई अहम सुराग जुटाए। पुलिस के अनुसार चोरों ने वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया और साक्ष्य मिटाने के प्रयास भी किए।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी नवनीत शर्मा की कुसुमखेड़ा चौराहे पर राधिका ज्वेलर्स नाम से प्रतिष्ठित दुकान है। रोज की तरह शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार को दुकान बंद रहने के कारण चोरी की भनक नहीं लग सकी। रविवार सुबह करीब नौ बजे जब उन्होंने शटर उठाया तो चोरी का पता चला।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर दुकान के बगल में स्थित एक अन्य दुकान से दीवार तोड़कर अंदर घुसे। यह दुकान किराए पर ली गई थी, जहां कपड़े की दुकान बनाने का काम चल रहा था और रात में कारपेंटर काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं कारपेंटरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दुकान में अंदर छह और बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए। हालांकि आसपास लगे कैमरों की फुटेज में पांच नकाबपोश चोर वारदात करते हुए कैद हुए हैं। पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद कालाढूंगी मुख्य रोड पर स्थित राधिका ज्वेलर्स के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal