Breaking News

मोबाइल यूज़र्स को झटका : रिचार्ज महंगा होने वाला है! 2026 में टैरिफ दरों में 20% तक वृद्धि संभावित, जानिये किस कंपनी का कितना होगा रिचार्ज?

@शब्द दूत ब्यूरो (20 दिसंबर 2025)

नई दिल्ली। आने वाले नए साल 2026 में मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतें लगभग 16-20% तक बढ़ सकती हैं, जिससे डाटा और कॉल प्लान दोनों महंगे हो जाएंगे।

ऐसा अनुमान वैश्विक मार्केट रिसर्च फर्म Morgan Stanley की रिपोर्ट में लगाया गया है, जिसके मुताबिक प्रमुख टेलीकॉम कंपनियाँ अपनी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूज़र (ARPU) बढ़ाने की रणनीति के तहत यह फैसला ले सकती हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में 5G नेटवर्क विस्तार और बढ़ते परिचालन खर्च के कारण, कंपनियाँ अब अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की दरों में वृद्धि पर विचार कर रही हैं। पिछले दो-तीन सालों में भी टैरिफ बढ़ोतरी के ट्रेंड देखे गए हैं, और 2026 में एक बार फिर यह वृद्धि संभावित है।
रिचार्ज प्लान इस प्रकार हो सकते हैं।
₹299 वाला Jio/Vi प्लान → ₹347–₹359
₹349 वाला 5G अनलिमिटेड प्लान → ₹405–₹419
Airtel का ₹349 वाला 28-दिन 5G प्लान → ₹405–₹419
Vi का ₹340 वाला 28-दिन 1GB/दिन प्लान → ₹394–₹408
इन बढ़ौतरी दरों का सीधा असर यूज़र्स के मासिक खर्च पर पड़ेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कदम कंपनियों की 5G नेटवर्क पर निवेश, बढ़ती परिचालन लागत और कमाई बढ़ाने की इच्छा के चलते उठाया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विश्लेषकों के अनुमान के आधार पर यह बदलाव करीब आने वाला माना जा रहा है।
यदि यह वृद्धि लागू होती है, तो मोबाइल यूज़र्स को हर महीने उन प्लान्स के लिए ₹50-₹70 या अधिक अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है, जो उनके मासिक बजट पर असर डालेगा। ऐसे में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि उपयोगकर्ता लंबी अवधि के प्लान पर पहले से रिचार्ज कर सकते हैं ताकि मौजूदा कीमतें सुरक्षित रहें।

2026 में मोबाइल रिचार्ज योजनाओं की कीमतों में संभावित 20% तक वृद्धि यूज़र्स के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव ला सकती है। कंपनियाँ फिलहाल तैयारियों में हैं और इस बात की संभावना है कि नए साल में यह फैसला प्रभावी हो सकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-