Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 दिसंबर 2025)

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग तथा खेल विभाग द्वारा संचालित अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यह प्रशिक्षण केंद्र देहरादून के रायपुर स्थित प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय परिसर में संचालित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण व्यवस्थाओं, शारीरिक अभ्यास, आवास, भोजन और अनुशासन से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और अग्निवीर योजना के तहत सेना में चयन के लिए कड़ी मेहनत एवं अनुशासन का महत्व बताया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को बेहतर संसाधन, अनुभवी प्रशिक्षक और अनुशासित वातावरण उपलब्ध कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा अग्निवीर भर्ती में सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार और देशसेवा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी युवा उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-