Breaking News

उत्तराखंड :‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ अभियान से उत्तराखंड में जनसुनवाई को मिली नई गति, हजारों लोगों को मिला लाभ

@शब्द दूत ब्यूरो (20 दिसंबर 2025)

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ कार्यक्रम के तहत राज्यभर में जनसुनवाई और सेवा वितरण को लेकर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। 19 दिसंबर 2025 तक की दैनिक प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के सभी 13 जनपदों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर आम जनता की समस्याओं का समाधान किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यभर में कुल 53 शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 17,916 से अधिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इन शिविरों के माध्यम से 3,930 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2,727 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, विभिन्न योजनाओं से संबंधित 3,439 प्रमाण पत्र भी मौके पर ही बनाए गए।

कार्यक्रम के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ 12,165 से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया गया। हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और देहरादून जैसे जिलों में बड़ी संख्या में लोगों ने शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं और त्वरित समाधान पाया।
राज्य सरकार का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाना, पारदर्शिता बढ़ाना और समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना है। अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी यह अभियान इसी गति से जारी रहेगा, ताकि हर नागरिक को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

यह कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार की जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और “सरकार आपके द्वार” की अवधारणा को साकार कर रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-