Breaking News

काशीपुर में NCAP व SBM के तहत वृक्षारोपण एवं पार्क सफ़ाई अभियान, महापौर दीपक बाली ने दिया स्वच्छता व हरित संरक्षण का संदेश

@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2025)

काशीपुर | राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) एवं स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के अंतर्गत नगर निगम काशीपुर द्वारा दीन दयाल पार्क, वार्ड नंबर–17, आवास विकास क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं व्यापक पार्क सफ़ाई अभियान का सफल आयोजन किया गया। अभियान के दौरान पार्क परिसर में साफ़-सफ़ाई कर कूड़ा-कचरा हटाया गया और पार्क को स्वच्छ एवं सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, सीनियर सिटीजन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अभियान की गरिमा महापौर दीपक बाली की उपस्थिति से और बढ़ गई।

इस अवसर पर महापौर दीपक बाली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की नियमित साफ़-सफ़ाई और समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे यह पार्क सदैव स्वच्छ और हरित बना रहे। उन्होंने वार्ड स्तर पर पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों एवं स्वच्छता व प्रकृति संरक्षण में रुचि रखने वाले स्वयंसेवकों की समिति गठित करने का भी सुझाव दिया, ताकि पार्क की देखभाल निरंतर बनी रहे।

महापौर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, सीनियर सिटीजन एवं उपस्थित सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखें और लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश “एक पेड़ माँ के नाम” का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर पौधारोपण करने और पौधों की देखभाल बच्चे की तरह करने की अपील भी की।

इस अवसर पर SNA विनोद लाल ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) एवं स्वच्छ भारत मिशन (SBM) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सफ़ाई निरीक्षक मनोज बिष्ट व योगेश बिश्नोई, भगवान दास, पार्षद पुष्कर बिष्ट, जे.पी. अग्रवाल, कृष्ण कुमार छाबड़ा, एस.पी. त्यागी, अश्वनी शर्मा, अनिल शर्मा, अमित मनचंदा, विनोद पंत सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर निगम काशीपुर ने संदेश दिया कि “आज पेड़ लगाएँ, हरा-भरा कल बनाएँ” केवल एक नारा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। निगम भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा।

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-