@शब्द दूत ब्यूरो (19 दिसंबर 2025)
काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के आगामी चुनावों को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। 24 दिसंबर को होने वाले मतदान से पूर्व आज विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) के बाद देर शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। नामांकन वापसी की स्थिति भी शाम चार बजे के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन प्राप्त हुए हैं।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव नियत तिथि पर, पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। हाल के दिनों में उत्पन्न हुए भ्रम और विवाद को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि अब किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और इसका चुनाव प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सदन द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया।
सचिव पद के प्रत्याशी यशवंत चौहान ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उन्हें सीनियर, जूनियर और महिला अधिवक्ताओं सहित सभी वर्गों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही अपना संकल्प पत्र जारी करेंगे, जिसमें अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और विशेष रूप से महिला अधिवक्ताओं के लिए ठोस कार्ययोजना शामिल होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने पर जनवरी के मध्य से ही प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
वहीं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनेश अग्रवाल ने कहा कि काशीपुर बार एसोसिएशन सौ वर्षों से अधिक पुरानी संस्था है और इसका उद्देश्य अधिवक्ताओं की गरिमा व सुविधाओं को मजबूत करना है। उन्होंने अधिवक्ताओं को “ऑफिसर ऑफ द कोर्ट” के रूप में सम्मान दिलाने, वादकारियों के लिए बैठने, स्वच्छ पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चुनाव किसी प्रतिद्वंद्विता का नहीं बल्कि सेवा का है और जीत-हार से ऊपर संस्था का हित सर्वोपरि रहेगा।
बार परिसर में पूरे दिन नामांकन को लेकर हलचल बनी रही। अब सभी की निगाहें स्क्रूटनी और नामांकन वापसी के बाद जारी होने वाली अंतिम सूची पर टिकी हैं, जिसके बाद चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
