@शब्द दूत ब्यूरो (08 दिसंबर 202
काशीपुर। उत्तराखंड के नगर विकास को नई दिशा देने और आधुनिक शहरी व्यवस्थाओं को समझने के उद्देश्य से काशीपुर के महापौर दीपक बाली सोमवार को राज्य के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए। यह 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 9 से 12 दिसंबर तक इंदौर और भोपाल का भ्रमण कर दोनों शहरों की उन्नत शहरी व्यवस्थाओं, तकनीकी नवाचारों, स्वच्छता मॉडल, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक सुविधाओं के डिजिटलीकरण का अध्ययन करेगा।
इस अध्ययन यात्रा को दिसंबर माह में ‘विकास चेतना’ अभियान का हिस्सा बताते हुए शहरी विकास निदेशालय ने इसे भविष्य की नगरीय नीति निर्माण के लिए महत्वपूर्ण करार दिया है। प्रतिनिधिमंडल में काशीपुर के महापौर दीपक बाली, ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान, हरिद्वार की मेयर किरण शर्मा सहित नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष और विभिन्न तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।
इंदौर की देशव्यापी प्रशंसित स्वच्छता व्यवस्था और भोपाल की स्मार्ट सिटी तकनीक को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए यह दल कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण करेगा। रवाना होने से पूर्व महापौर दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड के शहरों को अब आधुनिक सोच के साथ पुनर्गठित करने की जरूरत है और इस यात्रा का उद्देश्य मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि सफल मॉडलों को गहराई से समझ कर उन्हें काशीपुर सहित राज्य के शहरों में लागू करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस भ्रमण से मिलने वाले अनुभवों को स्थानीय योजनाओं में उतारकर काशीपुर को अधिक सक्षम, स्वच्छ और तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जाएगा।
महापौर बाली मध्य प्रदेश से सीधे 13 और 14 दिसंबर को गुजरात के सूरत शहर के लिए रवाना होंगे, जहां वे अखिल भारतीय महापौर परिषद की 116वीं कार्यकारिणी बैठक में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय बैठक में देशभर से आए महापौरों को शपथ दिलाई जाएगी। इस आयोजन की मेजबानी सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला कर रही हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
