Breaking News

काशीपुर मीडिया सेंटर में दिवंगत पत्रकार अनिरुद्ध निझावन और अज़ीम ख़ान को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2025)

काशीपुर। आज काशीपुर मीडिया सेंटर में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिरुद्ध निझावन और स्वर्गीय अज़ीम ख़ान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हाल ही में दोनों पत्रकारों के निधन से शहर ही नहीं, बल्कि पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर व्याप्त है।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पत्रकारों ने दोनों दिवंगत पत्रकारों के व्यक्तित्व, कार्यशैली और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी, स्वर्गीय अनिरुद्ध निझावन के पुत्र सिद्धार्थ निझावन, स्वर्गीय अज़ीम ख़ान के भाई रफ़ी ख़ान और एफ़यू ख़ान सहित अनेक पत्रकारों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में आदर्श सिंह, अभय पांडे, बृजेश पांडे, जीवन सिंह, अरुण कुमार, गंजेन्द्र यादव, करण सिंह, मोहम्मद शमी, नफीस अहमद, मो. अर्शी, विपिन चौहान, नाज़िम मंसूरी, जगदीश प्रसाद, अली अकबर, फरीद सिद्दीकी, मुकीम आलम, आसिम अज़हर, अकरम चौधरी, जुगनू ख़ान, मनोज श्रीवास्तव, आबिद रज़ा, रिजवान एहसान, अभिषेक बलोदी, रोशन सिंह, माणिक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-