Breaking News

नैनीताल: भवाली में दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद का परिसर 45 नाली तक पहुँचा, प्रशासन ने शुरू की जांच

@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2025)

देहरादून/नैनीताल। नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में भूमियाधार रोड पर बनी एक मस्जिद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया कि मस्जिद ने सरकारी जंगल की बड़ी भूमि पर कब्जा कर लिया है। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा।

जांच में टीम ने पाया कि मस्जिद परिसर के चारों ओर बनाई गई चारदीवारी लगभग 45 नाली भूमि को घेरती है। जबकि वन विभाग के रिकॉर्ड और पुराने नक्शों के अनुसार वर्ष 1924 में मस्जिद के लिए मात्र 5016 वर्गफुट यानी दो नाली पाँच मुट्ठी भूमि लीज पर दी गई थी। ऐसे में लगभग 43 नाली सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति सामने आ रही है।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह पता लगाया जा रहा है कि परिसर का विस्तार कब-कब हुआ और किन परिस्थितियों में इतनी बड़ी भूमि पर कब्जा बढ़ा।

जिले में इससे पहले भी वीरभट्टी और नैनीताल की मुख्य मस्जिद की भूमि को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं। प्रशासन इन मामलों में भी जांच कार्रवाई कर रहा है।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में पूर्व अर्धसैनिकों के सम्मेलन में कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनी धार्मिक संरचनाओं को हटाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा—
“हम इस देवभूमि के सांस्कृतिक स्वरूप को किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देंगे।”

फिलहाल, नैनीताल जिला प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और आधिकारिक रिपोर्ट जल्द सामने आने की उम्मीद है।

Check Also

हर्बल और जड़ी-बूटी सेक्टर में नवाचार व मार्केटिंग पर जोर: मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2025) देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-