@शब्द दूत ब्यूरो (22 नवंबर 2025)
नई दिल्ली। राजधानी में साइबर अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक बड़े और तीव्र अभियान ‘ऑपरेशन साइबर हॉक’ (Cyber Hawk) चलाया, जिसमें सिर्फ 48 घंटे में 4300 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में लगभग 1,000 करोड़ रुपये की ठगी के एक जाल का पर्दाफाश हुआ है।
ऑपरेशन का नेतृत्व दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने किया, और इसमें कई जिला पुलिस इकाइयों को शामिल किया गया था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ठगी का यह नेटवर्क देशभर में फैला हुआ था। इसमें फर्जी कॉल सेंटर्स, निवेश स्कैम, फिशिंग और डिजिटल पेमेंट ठगी जैसे गोरखधंधे शामिल थे।
इस अभियान में 360 नए एफआईआर दर्ज की गईं, और पहले से लंबित 160 मामले भी आगे बढ़ाए गए। पुलिस ने साथ ही कई फर्जी कॉल सेंटर्स को भी ध्वस्त किया।
छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के ठिकानों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, सर्वर और डिजिटल रिकॉर्ड जैसे सबूत बरामद किए गए हैं।दिल्ली पुलिस ने आम जनता को चेतावनी भी दी है कि वे अपने OTP, PIN, CVV और बैंक डिटेल्स कभी किसी अनजान स्रोत के साथ साझा न करें।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन साइबर अपराधियों के पूरे संचालन तंत्र — म्यूल अकाउंट्स, कॉल सेंटर्स और वित्तीय लेनदेन — को निशाना बनाने में एक बड़ा झटका है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
