Breaking News

रामगढ़ महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाई गई राज्य स्थापना रजत जयंती

@शब्द दूत ब्यूरो (07 नवंबर 2025)

रामगढ़ (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और समूह प्रस्तुति के माध्यम से राज्य की संस्कृति और गौरव का जीवंत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉ. माया शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जिसकी विकास गाथा को पूरा राष्ट्र देख रहा है और उससे सीख रहा है। यहाँ की सहजता और प्राकृतिक सौंदर्य अनुकरणीय है।”

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में “जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला” गीत पर कु. नेहा और रोशनी ने प्रथम स्थान, जबकि पायल और संध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पायल को विशेष पुरस्कार भी मिला।एकल नृत्य प्रतियोगिता में निशा प्रथम और ममता नैनवाल द्वितीय रहीं।

एकल गायन प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, निषा कुंवर द्वितीय तथा पायल तृतीय स्थान पर रहीं।समूह गायन “उत्तराखंड मातृभूमि शत-शत अभिनंदन” में गरिमा, दीपशिखा, कमल, सारांश, नीलम, निशा और रोशनी की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं।कार्यक्रम में डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने “बेणु पाकौ बारहमासा” गीत प्रस्तुत कर समा बाँधा।

कार्यक्रम संयोजिका डॉ. संध्या गडकोटी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, जबकि संचालन डॉ. निर्मला रावत ने किया।

इस अवसर पर डॉ. नीमा पंत, सुश्री तनुजा जोशी,  कविंद्र प्रसाद,  हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति,  कमलेश,  गणेश बिष्ट,  कुंदन गोस्वामी और  प्रेम भारती उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या, बबीता, यमुना, ममता, सिमरन, हिमानी, राधा, गौरव, प्रियांशु, कमल, सारांश, अमित, रेखा और दीपशिखा का विशेष सहयोग रहा।

राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह ने रामगढ़ महाविद्यालय परिसर को उत्तराखंडी संस्कृति, संगीत और लोक रंगों से सराबोर कर दिया।

Check Also

अब न रेलें भरोसे की रहीं न हवाई जहाज@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this कहने को भारत में घरेलू विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-