@शब्द दूत ब्यूरो (17 अक्टूबर 2025)
आंध्र प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नंदयाल जिले में श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पंचमुरलु — यानी गाय के दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बने पवित्र मिश्रण — से भगवान मल्लिकार्जुन का रुद्राभिषेक किया।
इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मौजूद रहे। मंदिर परिसर में पारंपरिक विधि-विधान के साथ प्रधानमंत्री ने पूजा संपन्न की और देश की समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
श्रीशैलम का मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर न केवल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, बल्कि यह 52 शक्तिपीठों में से भी एक है। इसकी विशेषता यह है कि एक ही परिसर में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों स्थित हैं, जो इसे भारत के सबसे अद्वितीय और पवित्र मंदिरों में से एक बनाता है।
प्रधानमंत्री के इस धार्मिक दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

