@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2025)
देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड से जुड़े करीब 9 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले की जांच अब तेजी पकड़ने जा रही है। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पुलिस महानिदेशकों (DGP) से पुलिस बल की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, CBI एक विशेष जांच दल (Special Investigation Team) का गठन करेगी, जिसमें यूपी और हरियाणा पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। एजेंसी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि सुपरटेक की ज्यादातर परियोजनाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में स्थित हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह जांच चल रही है, और अब तक CBI सात अलग-अलग प्रारंभिक जांच (Preliminary Enquiry) दर्ज कर चुकी है। घोटाले की तह तक जाने के लिए एजेंसी को बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है।
इसी सिलसिले में CBI ने यूपी DGP को पत्र भेजकर 12 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 10 महिला कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल और 10 पुरुष कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल की मांग की है।
सीबीआई की मांग पर पुलिस मुख्यालय के स्थापना बोर्ड ने सभी जोन और रेंज स्तर पर पत्र जारी करते हुए प्रतिनियुक्ति पर जाने के इच्छुक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए निर्धारित मानक भी तय कर दिए गए हैं।
CBI का उद्देश्य इस बड़े घोटाले की हर परत को उजागर करना है, ताकि निवेशकों के साथ हुए कथित धोखाधड़ी के मामले में जिम्मेदार लोगों तक कानूनी कार्रवाई पहुंच सके।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal