@शब्द दूत ब्यूरो (25 सितंबर 2025)
नई दिल्ली। देश ने आज रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि भारत ने रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है।
रक्षा मंत्री ने बताया कि यह मिसाइल अगली पीढ़ी की है और लगभग 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के साथ कई उन्नत तकनीकी सुविधाओं से लैस है। उन्होंने यह भी बताया कि यह परीक्षण विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण है।
इस लॉन्चर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने में सक्षम है। इसका मतलब है कि मिसाइल को देशभर में कहीं भी गतिशील रूप से तैनात किया जा सकता है और कम दृश्यता के साथ तेज़ी से प्रतिक्रिया करते हुए प्रक्षेपण किया जा सकता है।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रक्षेपण देश की रणनीतिक ताकत और सुरक्षा क्षमताओं को और सुदृढ़ करता है। यह उपलब्धि भारत की मिसाइल प्रौद्योगिकी में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal