Breaking News
.

आपदाओं से जंग में केन्द्र सरकार गंभीर : अमित शाह के निर्देश पर चार राज्यों व जम्मू-कश्मीर भेजे गये केन्द्रीय दल

@शब्द दूत ब्यूरो (31 अगस्त 2025)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और प्रभावित लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़, अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (IMCTs) का गठन किया है। ये दल अगले सप्ताह की शुरुआत में प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे और मौके पर जाकर स्थिति तथा राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का मूल्यांकन करेंगे।

हिमाचल प्रदेश में पहले ही एक IMCT और एक बहु-क्षेत्रीय दल दौरा कर चुका है। नवनियुक्त केन्द्रीय दलों का नेतृत्व गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। इनके साथ व्यय, कृषि एवं किसान कल्याण, जल शक्ति, ऊर्जा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा ग्रामीण विकास मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल होंगे।

गृह मंत्रालय लगातार संबंधित राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और आवश्यक लॉजिस्टिक सहायता भी उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं, जो खोज एवं बचाव कार्यों के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं की बहाली में लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि अगस्त 2019 में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, किसी भी गंभीर आपदा की स्थिति में राज्यों से ज्ञापन की प्रतीक्षा किए बिना ही IMCTs का गठन कर दिया जाता है ताकि नुकसान का शीघ्र आकलन किया जा सके। आकलन रिपोर्ट के आधार पर केन्द्र सरकार स्थापित प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) से राज्यों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक केन्द्र सरकार ने 24 राज्यों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) में 10,498.80 करोड़ रुपए, 12 राज्यों को NDRF से 1,988.91 करोड़ रुपए, 20 राज्यों को राज्य आपदा शमन निधि (SDMF) से 3,274.90 करोड़ रुपए तथा 9 राज्यों को राष्ट्रीय आपदा शमन निधि (NDMF) से 372.09 करोड़ रुपए जारी किए हैं, ताकि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

 

Check Also

काशीपुर :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के पिता हरिशंकर शर्मा का निधन, शोक की लहर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) काशीपुर। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-