@शब्द दूत ब्यूरो (16 सितंबर 2024)
काशीपुर । शहर की मुख्य सड़क पर चोक हुई नाली का पानी दुकानों में घुसने से दुकानदार भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। यही नहीं सड़क में पानी भरा रहने से वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर पैदल चलना तो नामुमकिन है।
हम बात कर रहे हैं काशीपुर के मेन चौराहे पर फ्लाईओवर की सर्विस रोड की। राधेश्याम बिल्डिंग के ठीक सामने की सर्विस रोड की नाली चोक होने से यहाँ दुकानदार खासे परेशानी में हैं। स्थानीय दुकानदार सर्वेश भल्ला ने बताया कि उनकी दुकान में पूरे दिन पानी भरा रहता है जिससे उनकी दुकानदारी चौपट हो गई है। पूरे दिन एक छोटा पंप लगाकर दुकान से लगातार पानी निकालना पड़ रहा है। उन्होंने जब अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी खराब होने की बात कही। परिणामस्वरूप उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मजबूरी में उन्हें गंदे पानी के बीच बैठकर काम करना पड़ता है। नाली चोक होने का कारण यहाँ एक पाइप लाइन का फटना बताया गया है हालांकि इस पाइप लाइन को ठीक करने की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा।